![]() |
YOG दान |
कोरोना के खिलाफ जंग में हमारा अभियान " योगदान " एक अनोखी पहल है ।
इस अभियान से जुड़कर आप अपना विशेष योगदान दे सकते है तथा अपने दोस्तों , रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित कर सकते है।
इस अभियान से जुड़कर आप अपना विशेष योगदान दे सकते है तथा अपने दोस्तों , रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित कर सकते है।
कैसे करे योगदान ?
आप पीएम मोदी के बैंक अकाउंट एवं UPI द्वारा सीधे पीएम केयर फंड में योगदान दे सकते है।
आपका योगदान ना जाए व्यर्थ :
परन्तु प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने से पहले सही अकाउंट नंबर एवं सही UPI ID अवश्य जान लें।
इन दिनों कई जालसाजों द्वारा प्रति दिन 3000 हजार से भी ज्यादा फेक UPI ID यूपीआई आईडी बनाई जा रही है। जो प्रधानमंत्री के यू पी आई आईडी से काफी मिलती जुलती है।
इस लिए जब भी आप प्रधान मंत्री राहत कोष में अपना योगदान दें तो अकाउंट नंबर के सारी डिजिट अवश्य मिला लें कि वो पूर्ण रूप सही है या नहीं।
अगर आप UPI ID द्वारा डोनेट करते है तो प्रधानमंत्री की UPI ID के सारे स्पेलिंग पर विशेष ध्यान दें एवं इस बात का ध्यान रखें कि अगर एक भी स्पेलिंग मिस्टेक हुई तो आपके दिए हुए योगदान का बलिदान हो जाएगा। जिसके फलस्वरूप आपके द्वारा दी गई राशि किसी और के अकाउंट में चली जाएगी।
इस संबंध में हमारा सुझाव यही है कि जब भी आप प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट करें तो उससे पूर्व दो तीन न्यूज वेबसाइटों से सही UPI ID एवं बैंक अकाउंट नंबर अवश्य मिला लें ।
इसके अलावा पीएम केयर फंड में डोनेट करने के लिए अगर आपके पास कोई लिंक या मैसेज आता है, जिसमें यह आईडी नहीं है तो उसमें बिल्कुल दान न करें। वह पीएम फंड के नाम पर आपको ठगने की कोशिश हो सकती है। इसीलिए पीएम ने खुद ओरिजनल आई डी शेयर की है।
![]() |
Donate to PM Cares Fund in Original ID |
PM Modi ने शेयर की सही Upi Id-
असली यूपीआई आईडी है— Pmcares@Sbi
अकाउंट का नाम : पीएम केयर्स
अकाउंट नंबर : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम : भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली, मुख्य शाखा
यूपीआई आईडी : Pmcares@Sbi
अकाउंट नंबर : 2121PM20202
आईएफएससी कोड : SBIN0000691
स्विफ्ट कोड : SBININBB104
बैंक और ब्रांच का नाम : भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली, मुख्य शाखा
यूपीआई आईडी : Pmcares@Sbi
पेमेंट के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं -
1. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड2. इंटरनेट बैंकिंग
3. आरटीजीएस/एनईएफटी
आप भी दे सकते है अपना योगदान
STEP : 1
अगर आपने पीएम राहत कोश में अपना योगदान दे दिया है या देने वाले है तो इस पोस्ट के नीचे जाये , वहां आपको Comment Posts का ऑप्शन दिखाई देगा
वहां केवल अपने शहर का नाम पब्लिश करें।
और Notify Me के ऑप्शन पर Tikout कर दें और Publish कर दें।
वहां केवल अपने शहर का नाम पब्लिश करें।
और Notify Me के ऑप्शन पर Tikout कर दें और Publish कर दें।
आपका नाम आपके ईमेल द्वारा ऑटोमैटिक हमारे YOGDAAN SUPPOTERS LIST में प्राप्त कर उसे पब्लिश कर दिया जाएगा।
GIVE SOCIAL MESSAGE
- अगर आप Special Social Message देना चाहते हैं तो दे सकते है और दूसरों को प्रेरित कर सकते है।
कृप्या किसी भी तरह की कोई अपवाह या भड़काऊ मैसेज न दें।
नोट : अगर आपने डोनेट किया है या करने वाले है तभी अपना नाम पब्लिश करें।
आप अपने सामर्थ्य अनुसार पीएम केयर फंड में बैंक अकाउंट एवं यू पी आई द्वारा कम से कम ₹1/- रुपए भी डोनेट कर सकते है ।
क्योंकि कोई योगदान छोटा नहीं होता । आपकी योगदान कि एक छोटी पहल ही सर्वोच्च है वहीं सबसे बड़ा योगदान है ।
Thanks for Reading: विपत्ति के इस दौर में दें देश का साथ , स्वेच्छा से योगदान हेतु बढ़ाए अपना हाथ।, Sorry, My English is bad:)
Thanks For Reading: विपत्ति के इस दौर में दें देश का साथ , स्वेच्छा से योगदान हेतु बढ़ाए अपना हाथ।, Don't Forget Share , Commnent and Follow Our Site and Keep Reading : Every Reader is Very Important For Me : ) Note: You Can Ask any Questions and Comment on What Topic You Want To Know