PMJDY प्रधानमंत्री जन - धन योजना क्या है Prime Minister Jan-dhan Yogna
PMJDYप्रधानमंत्री जन - धन योजना क्या है |
- देश में सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए ' प्रधानमंत्री जन - धन योजना ' ( PMJDY ) की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त , 2014 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में की थी ।
- ' मेरा खाता भाग्य विधाता ' स्लोगन झंडी दे दी है । ( नारा ) के साथ इस योजना का औपचारिक शुभारम्भ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त , को सरकार ने स्वीकृति 2014 को नई दिल्ली में एक समारोह में किया । प्रधानमंत्री के अलावा अनेक केन्द्रीय मंत्रियों एवं 20 मुख्यमंत्रियों ने देश भर में 600 विभिन्न कार्यक्रमों व 77852 शिविरों में इस योजना का शुभारम्भ किया । इस योजना के तहत पहले ही दिन देशभर में कुल मिलाकर 1.50 करोड़ बैंक खाते खोले गए ।
प्रधानमंत्री जन - धन योजना का लक्ष्य
- प्रधानमंत्री जन - धन योजना का लक्ष्य बैंकिंग सेवाओं को पहुंच से दूर 7.5 करोड़ परिवारों को बैंक खातों को सुविधा उपलब्ध कराना है । इस योजना के तहत बैंक खाता खोलने वाले को स्वदेशी रूपे डेबिट कार्ड के साथ 1 लाख रु . को दुर्घटना बीमा सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही है ।
- इस योजना के तहत खाता खुलने के 6 माह के पश्चात् 2500 रुपए तक की ओवर ड्राफ्ट सुविधा आधार सम्बद्ध खाते में उपलब्ध होगी । जिसे 6 माह के पश्चात् 5000 रु . तक बढ़ाया जा सकेगा । इस तरह के खाते खोलने के लिए सरकारी पहचान - पत्र की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है । इसमें व्यक्ति की केवल फोटो तथा हस्ताक्षर / अंगूठे के निशान पर इस तरह के बैंक खाते जा सकते हैं ।
- इस तरह के खातों में किसी समय में 50,000 रु . से अधिक राशि रखने की अनुमति नहीं होगी तथा एक माह में अधिकतम 10,000 रु ही खाते से निकाले जा सकेंगे।
- इस श्रेणी के खाता धारक भविष्य में केवाईसी करके अपने बैंक खाते को सामान्य खाते में बदल सकते हैं ।
Thanks for Reading: PMJDY | Prime-Minister Jan-dhan Yogna प्रधानमंत्री जन - धन योजना क्या है ?, Sorry, My English is bad:)
Thanks For Reading: PMJDY | Prime-Minister Jan-dhan Yogna प्रधानमंत्री जन - धन योजना क्या है ?, Don't Forget Share , Commnent and Follow Our Site and Keep Reading : Every Reader is Very Important For Me : ) Note: You Can Ask any Questions and Comment on What Topic You Want To Know