Amazon Mega Discount Upto 70% off Activate Offer !
Clickadu

कोरोना वायरस की कोई सटीक दवा भले ना हो पर होम्योपैथी में है इससे बचाव की कारगर दवा जो कोरोना के संक्रमण से बचाने में प्रभावशाली

मैं आपको ऐसे सैनिटाइजर का सुझाव दे रहा हूं ये किसी भी सैनिटाइजर से दो गुना असरकारी है और इसमें 60 या 70% नहीं बल्कि 90% Pure अल्कोहल की मात्रा है पर ये किसी ब्रांड का सैनिटाइजर नहीं बल्कि ये होम्योपैथी मेडिसिन है जिसमें 90% अल्कोहल की मात्रा है । जो होम्योपैथी मेडिसिन बनाने वाली जानी मानी होम्योपैथिक कंपनी
Best Sanitizer in Homoeopathy Medicines , 90percent Alcohol Based Santiser
Best Sanitizer in Homoeopathy

आज दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण एक वैश्विक महामारी का रूप लेते हुए पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है वर्तमान समय में कोरोना वायरस की भले ही कोई सटीक दवा ना हो परन्तु इसके संक्रमण से बचाव ही इसकी सर्वोत्तम दवा साबित हो सकती है ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कुछ महत्वपूर्ण उपाय है जो कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु काफी कारगर है , ऐसे में सबसे पहला सामाजिक दूरी ( SOCIAL DISTANCING ) तथा घर पर ही रहना,  दूसरा गुनगुने पानी द्वारा कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना एवं अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग करना। परन्तु सैनिटाइजर का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपके सैनिटाइजर में अल्कोहल अधिक मात्रा में हो क्योंकि आपके सैनिटाइजर में अल्कोहल की अधिकता ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कारगर एवं प्रभावशाली है
Contents

हाथ साफ करने का ये भी फायदा है कि इससे यदि हाथों में संक्रमण लगा भी होगा तो वह निकल जाता है। साथ ही बता दें कि साबुन और गुनगुने पानी से हाथ धोना सेनिटाइजर से बेहतर माना जाता है पर हमारे सलाह के अनुसार आप साबुन से हाथ धोने के साथ सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल संक्रमण से बचने के लिए  कर सकते है।

कौन सा सैनिटाइजर लेना चाहिए , कौन है अन्य किसी भी ब्रांड के सैनिटाइजर से ज्यादा लाभकारी एवं प्रभावशाली।

भले ही आप किसी भी ब्रांड का सैनिटाइजर लें पर किसी भी ब्रांड का सैनिटाइजर खरीदने से पहले इस बात का अवश्य ध्यान रखें हैंड सेनिटाइजर वहीं लें जिसमें कम से कम 60% प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा अवश्य हो क्योंकि सैनिटाइजर में उपस्थित अल्होकोहल द्वारा ही कीटाणु तथा संक्रमण के वायरस मरते है आपके सैनिटाइजर में अल्कोहल की अधिकता ही आपको किसी भी वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे मददगार है इसलिए इस बारे में हमारी सलाह यही रहेगी की आप चाहें जिस किसी भी ब्रांड का सैनिटाइजर खरीदे पर किसी भी फ्लेवर या सुगंधित सैनिटाइजर को ध्यान ना देते हुए अल्कोहल की मात्रा की अधिकता पर ध्यान दें ।

किस सैनिटाइजर में अधिक मात्रा में अल्होकल है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्पिरिट एवं सैनिटाइजर की मांग बढ़ने के कारण इसकी सप्लाई कम हो गई है कई बड़े दुकानदारों के पास भी इनका स्टॉक खत्म हो गया है।
ऐसे में कई दुकानों एवं मेडिकल स्टोर्स में सैनिटाइजर नहीं मिल पा रहा है यदि किसी दुकान में ये कुछ मात्रा में उपलब्ध है तो वैसे दुकानदार इसे अधिक कीमतों में बेच रहे है ।

अच्छे सैनिटाइजर का चुनाव कैसे करें।

बाज़ार में कई ब्रांड के सैनिटाइजर है जिसमें आपको फ्लेवर के साथ 60 - 70%  प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा मिल जाएगी पर मैं आपको इसका भी ब्रांड का सुझाव नहीं दूंगा । आज मैं आपको ऐसे सैनिटाइजर का सुझाव दे रहा हूं ये किसी भी सैनिटाइजर से दो गुना असरकारी है और इसमें 60 या 70% नहीं बल्कि 90% Pure अल्कोहल की मात्रा है पर ये किसी ब्रांड का सैनिटाइजर नहीं बल्कि ये एक होम्योपैथी मेडिसिन है।
जिसमें 90% अल्कोहल की मात्रा है ।जो होम्योपैथी मेडिसिन बनाने वाली जानी मानी होम्योपैथिक कंपनी  एसबीएल ( SBL ) द्वारा बनाई गई है एसबीएल (SBL) जो भारत की पहली होम्योपैथिक कंपनी है । एसबीएल के इस होम्योपैथिक मेडिसिन का नाम है " कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस " ( CALENDULA OFFICIANALIS 200CH )  जिसकी एमआरपी MRP Price = ₹89/-  है ये 30Ml   के पैक में आपको किसी भी होम्योपैथी मेडिकल स्टोर्स पर आपको आसानी से मिल जायेगी ।
CALENDULA OFFICIANALIS 200CH
CALENDULA OFFICIANALIS 200CH


कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस का इस्तेमाल कैसे करे।

इसका इस्तेमाल आप आप साबुन से हाथ धोने के बाद इस दवा की 3-4 बूंद हाथों ऑयल की तरह लगा सकते है ।
यदि आप बाहर भी है थोड़ी थोड़ी देर पर इसकी 3-4 बूंद लगाकर पूरे हाथों में अच्छे से मिला लें।
इससे किसी भी वायरस से संक्रमण का खतरा न के बराबर हो जाता है ।
इससे आप अपने मोबाइल फोन एवं अन्य गैजेट को भी सैनिटाइज कर सकते है बस इसकी 3-4 बूंद काॅटन में लगा कर आप इससे अपने मोबाइल फोन एवं अन्य गैजेट को साफ कर उसे सैनिटाइज कर सकते है ।
क्योंकि कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस में मौजूद 90% प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा ही कोरोना एवं अन्य वायरस के संक्रमण से बचाने में सबसे  प्रभावशाली है।
कोई भी बीमारी वायरस या संक्रमण का खतरा उन्हें सबसे अधिक होता है जिनकी रोग प्रतिरोधक कमजोर होती है इसलिए किसी भी संक्रमण से बचाव के लिए खुद की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करें रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने से आपका शरीर खुद-ब-खुद आपको किसी भी वायरस या संक्रमण से बचाने में सक्षम होगा ।

कैसे करे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत।

रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी , तरल पदार्थों तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें।

रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने में गिलोय काफी कारगर है । आप गिलोय का रस या चूर्ण शहद के साथ दिन में दो - तीन बार लें सकते हैं।

दूध में हल्दी डालकर पीने से भी बढ़ती है इम्यूनिटी पॉवर।

रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में कई  होम्योपैथी दवा भी है काफी असरकारी : -

आर्सेनिक अल्ब होम्योपैथिक दवा।

जिसमें  " आर्सेनिक अल्ब " होम्योपैथी दवा सबसे बेहतर है आर्सेनिक अल्ब होम्योपैथिक दवा ना सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करता है साथ ही यह कई तरह के वायरल डिजीज एवं किसी भी वायरस या संक्रमण से शरीर को सुरक्षा प्रदान करता है
पिछले कुछ समय पूर्व ही आयुष मंत्रालय द्वारा होम्योपैथी विशेषज्ञों के सुझाव पर आर्सेनिक अल्ब दवा के उपयोग की सलाह संक्रमण से बचाव के लिए दी है।
आर्सेनिक अल्ब दवा श्व़सन प्रणाली को मजबूत करता है और श्व़सन प्रणाली को कवच-रूपी सुरक्षा प्रदान करने में काफी मददगार है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण शरीर के रेस्पोरेट्री सिस्टम को प्रभावित करता है जिससे आर्सेनिक अल्ब एक कवच कि तरह कार्य करता है।

एजीडक्टा क्यू होम्योपैथिक दवा।

होम्योपैथिक दवा में एजीडक्टा क्यू भी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में काफी असरकारी है।
क्योंकि मौजूदा समय में कोरोना का कोई सटीक इलाज़ नहीं है पर इसके संक्रमण से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज़ है ।
इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए साबुन से हाथ धोने एवं अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें तथा भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में जाने बचे एवं अपने घर पर ही रहें।
यदि ये जानकारी आपको सही लगे तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में अवश्य शेयर करें तथा सोशल मीडिया के जरिए आप यह जानकारी दूसरों के साथ शेयर कर सकते है ।

Thanks for Reading: कोरोना वायरस की कोई सटीक दवा भले ना हो पर होम्योपैथी में है इससे बचाव की कारगर दवा जो कोरोना के संक्रमण से बचाने में प्रभावशाली, Sorry, My English is bad:)

Thanks For Reading: कोरोना वायरस की कोई सटीक दवा भले ना हो पर होम्योपैथी में है इससे बचाव की कारगर दवा जो कोरोना के संक्रमण से बचाने में प्रभावशाली, Don't Forget Share , Commnent and Follow Our Site and Keep Reading : Every Reader is Very Important For Me : ) Note: You Can Ask any Questions and Comment on What Topic You Want To Know

एक टिप्पणी भेजें

News
Clickadu
Clickadu
© Know by Text. All rights reserved. Distributed by Pixabin Official