Amazon Mega Discount Upto 70% off Activate Offer !
Clickadu

Best Smartphone Under 15000 | Latest 5G Good Battery Backup

Best Smartphone under 15000 | 5G Smartphone Best Performance Motorola Moto G51 5G | Realme 9i 5G | Poco M4 Pro 5G

Best Smartphone Under 15000 Buying Guide

जकल के मौजूदा दौर में कोई भी स्मार्टफोन जिसमें हाई एण्ड फीचर, हाई क्वालिटी कैमरा, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट, पॉवरफुल बिल्ड क्वालिटी, दमदार सॉफ्टवेयर और सेक्यूरिटी वाले स्मार्टफोन्स की अगर कीमत देखी जाए तो लगभग ज्यादातर स्मार्टफोन 20000 के उपर के रेंज में ही आपको ये सारी सुविधाओं से लैस वाले स्मार्टफोन मिलेंगे । यदि आप Best Smartphone under 20000 के नीचे यदि कोई फोन लेने सोच भी रहे है तो बेशक हो सकता है आपको किसी स्मार्टफोन में हाई क्वालिटी कैमरा मिल रहा है तो हो सकता है आपको उस स्मार्टफोन की बैटरी, रैम, स्क्रीन रिफ्रेश रेट, बिल्ट क्वालिटी, प्रोसेसर, चिपसेट , ग्राफिक्स या स्क्रीन डिस्प्ले क्वालिटी आदि में आपको समझौता करना  पडेगा परन्तु इसके विपरीत हम आपके लिए Best Smartphone under 15000 में चुने हुए कुछ खास और Special smartphone के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है जिससे आप आप अपने लिए एक सही स्मार्टफोन का चुनाव कर सकें और अपने लिए गलत स्मार्टफोन के चुनाव से बच सकें।

Best Smartphone Under 15000
Top Best 5G Smartphone Under 15000

Good Battery Backup | Best Performance & Camera

जाहिर है की जब आप अपनी मेहनत की कमाई से अपने लिए फोन या कोई भी चीज ले रहे है तो आपकी और हमारी सोच सदैव यही रहेगी कि जिस चीज पर हम अपनी कीमती कमाई का पैसा लगा रहे है तो वह चीज बिना किसी परेशानी या दिक्कत के वह टिकाऊ और हमारी सोच के हिसाब से बिल्कुल सही हो जिससे हमें बाद में अपने चुनाव द्वारा खरीदे गयें स्मार्टफोन पर अफ़सोस ना हो। जैसे मान लिजिये आपको बेस्ट कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना हो और आपने बेस्ट कैमरे वाला स्मार्टफोन इस रेंज में खरीद भी लिया परन्तु उसकी बैटरी पर आपने ध्यान नहीं दिया और आपने उस रेंज मे मिल रहे काफी अच्छे स्मार्टफोन को छोर कर आपने अपने लिए सिर्फ कैमरे को ध्यान में रखते हुए केवल अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदा परन्तु ऐसे स्मार्टफोन का क्या फायदा जिसमें आपको सिर्फ कैमरा अच्छा मिले या कोई एक फीचर। क्योंकि कोई भी स्मार्टफोन खरीदने के पूर्व उस स्मार्टफोन की जानकारी वो भी बिल्कुल सही जानकारी होना बेहद आवश्यक है जैसे उदाहरण के तौर पर मान लिजिये आपने जो स्मार्टफोन खरीदा उसका कैमरा बहुत अच्छा है और आपने अपने इस स्मार्टफोन के कैमरे से एक अच्छी फोटो ली फ़ोटो वाकई में बहुत अच्छी है भी पर यदि आपके स्मार्टफोन में एक अच्छी स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है तो कितनी भी अच्छी फोटो क्यों ना हो पर आपको उस स्मार्टफोन में आपको वही फोटो नॉर्मल ही दिखेगी ।

इसी तरह मान लिजिये आप एक गेमर है और आपने गेम खेलने के लिए फोन लिया पर उसकी बैटरी पर ध्यान नहीं दिया तो क्या आप चार्ज में लगाकर गेम खेलेंगे या आपने अच्छे ग्राफिक्स वाला फोन लिया पर आपने प्रोसेसेर पर ध्यान नहीं दिया तो क्या आप अच्छे से गेम खेल पायेंगे ? इसका जवाब है नहीं आप अच्छे से गेम नहीं खेल पाएंगे क्योंकि फोन में ग्राफिक्स भले कितना भी अच्छा क्यों न हो जिसमें गेम के ग्राफिक्स बहुत अच्छे से दिखेंगे परन्तु प्रोसेसेर यदि अच्छा न हो तो प्रोसेसेर आपके गेम को अच्छे से प्रोसेस होने देगा तब न आपको गेम दिखेगें वो भी अच्छे से पर प्रोसेसेर अच्छा नहीं होने से गेम आपका या तो अटक अटक कर चलेगा या फिर आपके स्मार्टफोन की बैटरी का पॉवर की खपत अधिक करेगा या फिर प्रोसेसेर पर लोड पड़ने से आपको अपने स्मार्टफोन में ओवर हीटिंग की प्रॉब्लम भी फेस करनी पड़ सकती हैं। 

तो इसलिए हमने आपके लिए इन छोटी - छोटी बातों का ध्यान रखते हुए कुछ अच्छे स्मार्टफोन की लिस्ट बताई हैं जिसे आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार इनमें से अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन चुन सकते है और ये सभी स्मार्टफोन आपको 15000 की रेंज के अंदर मिल जायेंगे यदि किसी स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा भी है तो बैंक ऑफर और कूपन आदि कोड लगाकर एवं स्पेशल ऑफर या डिस्काउंट में आप पंद्रह हजार की रेंज के अंदर खरीद पाएंगे तो आईये जानते हैं Top Best 5G Smartphone under 15000 के बारे में : -

List of Best Smartphone Under 15K

यदि आप वास्तव में नए साल में नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़े, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आपकी जरूरत के स्मार्टफोन का सुझाव दिया गया जो आपके लिए दैनिक जीवन से लेकर मल्टी टास्किंग सभी जरुरतो को पूरा करने में बिकल समर्थ होगा | जैसे जैसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट बढ़ेगी वैसे वैसे फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी बढोतरी होती जाएगी साथ ही हर स्मार्टफोन की आपको डिटेल के जानकारी दी जाएगी जिससे आपको अपने लिए एक सही और बेहतर स्मार्टफोन का चुनाव करने में कोई परेशानी नहीं होगी साथ ही आपके पैसों के भी बचत होगी | 15000 के रेंज में आपको बेस्ट परफॉरमेंस और बेस्ट फीचर के साथ ऐसे स्मार्ट फोन भी मिलेंगे जो इसकी दोगुनी कीमत वाले दूसरे स्मार्टफोन में भी नहीं मिलेंगे।

So Don't Go Any Next , Also Read on Know By Text

  • Motorola Moto G51 5G
Motorola Moto G51 5G
Motorola Smartphone under 15000

Motorola Moto G51 Display & Extra

इस स्मार्टफोन में आपको 120 हर्ट्ज उच्चतम रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलती है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080*2400 पिक्सल है मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल डिस्प्ले मिलती है जो कि इसको काफी प्रीमियम लुक देती है |

Motorola Moto G51 Processor

मोटो जी51 5जी में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 480+ चिपसेट के साथ 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है इसमें आपको 4 जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है जिस्म आप डुअल सिम चला सकते हैं पर ये आपको मेमोरी कार्ड लगाना हो तो आपको एक सिम निकलेगा |

Motorola Moto G51 Camera

अगर कैमरे की बात करे तो इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और बाकी के दो कैमरे 8mp/2mp का है जिससे आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वो भी 30fps पर इसके फ्रंट में सेल्फ़ी कैमरा आपको 13 मेगापिक्सल का दिया गया है |

Motorola Moto G51 Battery

आपको इस स्मार्टफोन में 5000mah की लॉन्ग लास्टिंग ली-पॉलीमर बैटरी दी गई है जो कि नॉन रिमूवेबल है साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 10W की रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला फास्ट चार्जर मिलता है जो आपके स्मार्टफोन को बहुत ही कम समय में चार्ज कर देता है दूसरे चार्जर की तुलना,

Motorola Moto G51 Software & Extra

मोटोरोला G51 5G स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.81% है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है, इस 5जी स्मार्टफोन में आपको Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

  • Realme 9i 5G
Realme 9i 5G
Realme Smartphone under 15000

Realme 9i 5G Display & Extra

इस स्मार्टफोन में आपको 180 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलती है जिसमे आपको स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080*2408 पिक्सल है इसमें आपको पंच होल डिस्प्ले मिलती है जो कि इसको काफी प्रीमियम लुक देती है इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर आगे की तरफ दिया गया है इस स्मार्टफोन का वजन 187 ग्राम है और इसकी थिकनेस 8.1 एमएम की है जिससे यह स्लिम स्मार्टफोन्स की लिस्ट के अंदर आता है।

Realme 9i 5G Processor

रियलमी 9आई 5जी में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8105जी चिपसेट के साथ 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है इसमें आपको 4 जीबी रैम + 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ डुअल सिम स्लॉट मिलता है |

Realme 9i 5G Camera

अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिस्म मुख्य कैमरा 50mp का है और बाकी के दो कैमरे 2mp/2mp का है जिससे आप फुल एचडी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं वो भी @30fps पर इसमे आपको सेल्फ़ी कैमरा 8mp का दिया गया है |

Realme 9i 5G Battery

आपको इज स्मार्टफोन मी 5000एमएएच की लॉन्ग लास्टिंग ली-पॉलिमर बैटरी दी गई है जो कि नॉन रिमूवेबल है साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है |

Realme 9i 5G Software & Extra

क्या स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.4% है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है, इस 5जी स्मार्टफोन में आपको Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है |

  • Poco M4 Pro 5G
Poco M4 Pro 5G
Poco Smartphone under 15000

पोको के इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलती है जिसका टच संपलिंग रेट 240hz का है |
जिसमे स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90hz का मिलता है | इस स्मार्टफोन का वजन 195 ग्राम और इसकी थिंकनेस  8.8 mm की है यह स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass3 स्क्रीन पर्टेक्शन  से लैस है और यह पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है जो काफी आकर्षक लगता है | पोको के इस 5G फोन में 399PPI ( Pixal Per Inch ) की स्क्रीन दी गई है जिसका contrast  इस फोन मे हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है इसका मतलब आप दो सिम लगाने के बाद मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते यदि आपको मेमोरी कार्ड लगाना हो तो एक सिम को निकालना पड़ेगा | यह स्मार्टफोन  15 February 2022 को लॉन्च हुआ था परंतु अभी भी यह कई smartphone जो 15000 के रेंज मे आते है उनसे आगे है और यह बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन कई ऑफर के दौरान 15000 से काम के प्राइस मे मिल जाता है | यदि आप इस स्मार्टफोन का 4GB/64 GB वाला वैरियंत खरीदते है तो यह आपको जेनरली  14000 की रेंज में आसानी से मिल जाएगा |

Poco M4 Pro 5G Processor

पोको एम फोर प्रो 5 जी मे आपको Mediatek Dimensity 810 5G चिपसेट के साथ 2.4 GHZ ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है अगर रैम के बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 6 GB का रैम मिलता है साथ ही 2 GB का एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम मिलता है इसकी इन्टर्नल मेमोरी 128 GB की है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है |

Poco M4 Pro 5G Camera

पोको के इस फोन के  कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए है जिसका सेटअप 50 MP Main Camera और  Secondry कैमरा 8 MP का दिया गया है आप इससे 1080P @30FHD हाई क्वालिटी में  वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है | साथ ही इस फोन मे सेल्फ़ी के लिए बेस्ट कैमरा को ध्यान मे रखते हुए 16 MP का सेल्फ़ी शूटर कैमरा दिया गया है जिसका परफॉरमेंस काफी बेहतर है | इसके फ्रन्ट कैमरे से भी आप 1080P @30FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है |

Poco M4 Pro 5G Battery

पोको के इस  स्मार्टफोन में  5000एमएएच की लॉन्ग लास्टिंग नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में  33 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | जो की काफी कम समय इस फोन को चार्ज कर देता है |

Poco M4 Pro 5G Software & Extra

यह फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और इसका स्क्रीन टू बॉडी Ratio 84.8% का है |

Thanks for Reading: Best Smartphone Under 15000 | Latest 5G Good Battery Backup, Sorry, My English is bad:)

Thanks For Reading: Best Smartphone Under 15000 | Latest 5G Good Battery Backup, Don't Forget Share , Commnent and Follow Our Site and Keep Reading : Every Reader is Very Important For Me : ) Note: You Can Ask any Questions and Comment on What Topic You Want To Know

एक टिप्पणी भेजें

News
Clickadu
Clickadu
© Know by Text. All rights reserved. Distributed by Pixabin Official